Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIncreased Bus Services for Mahashivratri 600 Buses to Operate to Prayagraj

::::महाकुंभ 28 फरवरी तक प्रयागराज के लिए रोज चलेंगी 600 बसें

Kanpur News - महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 600 बसें चलाने का निर्णय लिया है। ये बसें 28 फरवरी तक नियमित रूप से चलेंगी। यात्रियों को हर दस मिनट में प्रयागराज के लिए बस मिलेगी। अन्य रूटों जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 22 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
::::महाकुंभ 28 फरवरी तक प्रयागराज के लिए रोज चलेंगी 600 बसें

- महाशिवरात्रि पर स्नान को देखते हुए डेढ़ गुना चलेंगी बसें - झकरकटी, रावतपुर, सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से मिलेंगी बसें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

महाशिवरात्रि पर स्नान और रविवार को रोडवेज प्रबंधन पहले के स्नानों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक बसें चलाएगा। ये बसें शनिवार रात से चलना शुरू हो गई हैं। इनका संचालन 28 फरवरी तक नियमित रूप से रहेगा। रविवार से शुक्रवार तक यात्रियों को हर दस मिनट में प्रयागराज के लिए बस मिले इसके लिए अनुबंधित बसों को भी मंगाया जा रहा है।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नानों पर क्षेत्र से लगभग 400 बसें भेजी गई हैं। अब महाकुंभ का समापन निकट है। महाशिवरात्रि के स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज को रवाना होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार पहले से डेढ़ गुनी मतलब 600 बसें प्रयागराज रूट पर चलाई जाएंगी। शहर के यात्रियों के रावतपुर, सिग्नेचर सिटी और झकरकटी बस अड्डे से बसें मिलेंगी। शनिवार और रविवार के बाद महाशिवरात्रि के बाद 28 फरवरी तक जोन से लगभग 600 बसें नियमित फेरे लगाएंगी। शहर से हर दस मिनट में यात्रियों को प्रयागराज के लिए बस उपलब्ध कराने का प्रयास है। विभाग ने अनुबंधित बसों को भी बस स्टॉप पर खड़ा कराया जाएगा।

दिल्ली, झांसी,गोरखपुर आदि रूटों के फेरे घटाए

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रयागराज रूट पर अतिरिक्त बसें भेजने के लिए कुछ रूटों से बसों के फेरे कम किए गए हैं। प्रमुख रूप से दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, झांसी और गोरखपुर रूट से बसों के फेरे घटाए गए हैं। किसी रूट पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त होगी तो उस वहां भी बस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें