Increase the number of students in council schools from 28 take out a rally परिषदीय स्कूलों में 28 से बढ़ाएं छात्र संख्या, निकालें रैली, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIncrease the number of students in council schools from 28 take out a rally

परिषदीय स्कूलों में 28 से बढ़ाएं छात्र संख्या, निकालें रैली

Kanpur News - कानपुर। परिषदीय स्कूल 25 जून से खुल जाएंगे। अध्यापकों का आना अनिवार्य किया गया है। इस दौरान शिक्षकों का काम परिसर की सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 18 June 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों में 28 से बढ़ाएं छात्र संख्या, निकालें रैली

कानपुर। परिषदीय स्कूल 25 जून से खुल जाएंगे। अध्यापकों का आना अनिवार्य किया गया है। इस दौरान शिक्षकों का काम परिसर की सफाई कराना, गुब्बारे, झंडे और रंगोली से सजाना है। ताकि उत्सव सा माहौल दिखे। 28 जून से बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षकों को निर्देश हैं कि वे छात्र संख्या बढ़ाने के लिए रैली निकालें। पहली जुलाई से स्कूल सुबह 08 से 02 बजे तक लगेगा।

स्कूल महानिदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश हैं कि छात्र संख्या बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएं। 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण चलाया जाए। शिक्षकों को घर-घर जाना होगा। ड्रॉप आउट बच्चे या आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची तैयार कर प्रवेश के लिए इनके अभिभावकों की भी काउंसिलिंग की जाएगी।

समर कैंप भी लगाया जाएगा

स्कूलों के सभी रजिस्टरों का डिजिटलीकरण कराने, यूनिफॉर्म आदि के लिए डीबीटी से धनराशि स्थानांतरित करने से पहले आधार सत्यापन करने के भी निर्देश हैं। 28 से 29 जून 2024 तक स्कूल प्रातः 07:30 से 10 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान समर कैंप लगाया जाएगा। पहली जुलाई से स्कूल सुबह 08 से 02 बजे तक खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में 25 से तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।