कानपुर सेंट्रल अब ले सकेंगे एक्जीक्यूटिव लाउंज का मजा
कानपुर सेंट्रल अब ले सकेंगे एक्जीक्यूटिव लाउंज का मजा कानपुर सेंट्रल अब ले सकेंगे एक्जीक्यूटिव लाउंज का मजा कानपुर सेंट्रल अब ले सकेंगे एक्जीक्यूटिव ल
कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार को एग्जीक्यूटिव लाउंज का शुभारंभ किया गया। सेंट्रल पर यात्री अब एग्जीक्यूटिव लाउंज में ठहरने के साथ खाने पीने की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। डबल स्टोरी लाउंज में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों के बैठने के लिए रिक्लाइनर सोफा है, जिस पर यात्री आराम से सो भी सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक घंटे के 100 रुपये रेलवे को अदा करने होंगे। बुजुर्ग यात्रियों को लाउंज में ग्राउंड फ्लोर पर ही रिक्लाइनर सोफा दिया जाएगा। लाउंज में रुकने के लिए 20 रुपये प्रति घंटे शुल्क तय किया गया है। वातानुकूलित लाउंज में 14 एसी, 12 दर्जन सोफे और 26 रिक्लाइनर हैं। डबल स्टोरी लाउंज में ऊपर व नीचे सीसीटीवी लगे हैं है। यहां पर मार्केट रेट पर पीएडी आइटम, नाश्ता/भोजन, पानी की बोतल, चाय और कॉफी, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें, प्रसाधन सामग्री और ओटीसी दवाएं मिल सकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।