संदिग्ध हालात में लगी आग से गृहस्थी का सामान खाक
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे के रामगंज मोहल्ले में एक मकान में संदिग्ध हालात...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे के रामगंज मोहल्ले में एक मकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग से एक मवेशी की भी जलकर मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कस्बे के रामनगर मोहल्ला निवासी पंकज कुमार मंगलवार शाम को घर के बाहर लेट गया था। जबकि उसके बच्चे आकाश,अर्पित पारुल,मीरा आदि खाना खाकर घर में लेटे थे। रात करीब 11बजे संदिग्ध हालात में उसके घर में रखे छप्पर में आग लग गई। लपटें उठने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इससे अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर एकत्र हुए मोहल्ले के लोगों व परिजनों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इस बीच उग्र हुई आग की चपेट में आकर वहां बंधी दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गईं। जबकि एक पड़वे की जलकर मौत हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस व पशु चिकित्साधिकारी को दी। इस पर वहां पहुंचे पशु चिकित्सक आईए सिद्दीकी ने आग से झुलसी दोनों भैसों का उपचार किया। पीड़ति पंकज कुमार ने आग से करीब पचास हज़ार रुपए का नुकसान होने की बात कही है। एसओ रूरा विद्या सागर सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।