बर्रा में भीड़ ने युवक को घर से निकालकर लात-घूंसों से पीटा, कार्डधारकों से की थी अभद्रता
बर्रा स्थित राशन की दुकान पर शनिवार तड़के लाइन लगा कार्ड जमा कर रहे धारकों से गाली गलौज और अभद्रता कर रहे युवक को भीड़ ने दौड़ा लिया और पीटते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पु़लिस ने आरोपित के खिलाफ...
बर्रा स्थित राशन की दुकान पर शनिवार तड़के लाइन लगा कार्ड जमा कर रहे धारकों से गाली गलौज और अभद्रता कर रहे युवक को भीड़ ने दौड़ा लिया और पीटते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पु़लिस ने आरोपित के खिलाफ लॉकडाउन की कार्रवाई की है।
बर्रा सात स्थित कोटे पर सुबह राशन के लिए सैकड़ों कार्डधारक पहुंचे थे। कार्ड जमा कर लाइन में लगे हुए थे। लोगों की आवाज आने पर पड़ोस में रहने वाला युवक वहां पहुंच गया और कार्डधारकों से गाली-गलौज करने लगा। कार्डधारकों का आरोप है कि युवक गाली देते हुए दुकान के बाहर रखे जमा कार्डों को फेंकने लगा। विरोध पर अभद्रता की। इससे लोग भड़क गए और युवक को पकड़ने के लिए दौड़े। युवक भीड़ से बचने के लिए एक घर में घुस गया, लेकिन लोग उसे पकड़कर बाहर ले आए और पीटकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को थाने ले गई। जनता नगर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित बर्रा सात निवासी प्रदीप ठाकुर है। लोगों से गाली-गलौज करने पर उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।