Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsImproved Healthcare Ultrasound Facilities Launching in Rasulabad and Derapur CHCs

कानपुर देहात के डेरापुर व रसूलाबाद सीएचसी में अगले माह से अल्ट्रासाउंड

Kanpur News - कानपुर देहात में अब रसूलाबाद और डेरापुर के लोगों को अल्ट्रा साउंड कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अगले माह से सीएचसी स्तर पर अल्ट्रा साउंड की सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों सीएचसी में मशीनें इंस्टाल कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 26 Nov 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात। अब अल्ट्रा साउंड कराने के लिए रसूलाबाद व डेरापुर के लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। वहां के लोगों को अगले माह से सीएचसी स्तर पर ही इसकी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दोनों सीएचसी में अल्ट्रा साउंड मशीनें उपलब्ध होने के साथ उनका इन्सटॉल भी करा दिया गया। अब सप्ताह में दो दिन इन स्वास्थ्य केंद्रन में अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। जनपद में अभी तक जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। इसकें चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में पेट दर्द लीवर आदि से परेशान मरीजों की जांच कराने के लिए यहां भीड़ जुटती है। इससे यहां मारामारी की स्थिति बनती है, जबकि तमाम मरीज व गर्भधात्री महिलाओं को बाहर से जांच कराने के लिए भटकना पड़ता है। समस्या निदान के लिए शासन स्तर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया गया है। इसी क्रम में करीब फैसले के बाद करीब छह माह पहले जिले से भी अल्ट्रासाउंड मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए शासन व स्वास्थ्य निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रथम चरण में डेरापुर व रसूलाबाद सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा को दो माह पहले मंजूरी मिली थी, हाल ही में दोनों सीएचसी में मशीनें उपलब्ध होने के साथ उनको इंस्टाल भी करा दिया गया। अब अगले माह से सीएचसी डेरापुर व रसूलाबाद में दो -दो दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया हो सकेगी। इससे गर्भधात्री महिलाओं की जांच की सुविधा मिलने के साथ ही लीवर किडनी व पेट संबंधी बीमारियों की जांच भी दोनों सीएचसी में उपलब्ध हो सकेगी।

सीएमओ डॉ एके सिंह के अनुसार डेरापुर व रसूलाबाद सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीने इंस्टाल हो गई हैं, अगले माह से ही दोनों सीएचसी में इस सुविधा को शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें