Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIllegal Sand Mining Busted by Police in Rasulabad Tractor Seized

बालू खनन में पुलिस ने एक ट्रैक्टर पकड़ा

Kanpur News - रसूलाबाद क्षेत्र में नहर किनारे बालू खनन की जा रही थी। शुक्रवार रात पुलिस ने जितैया गांव के निकट एक ट्रैक्टर को बालू लोड करते समय पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने भिजवाकर तहसील अधिकारियों को सूचना दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 31 Aug 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

रसूलाबाद। थाना क्षेत्र में नहर किनारे बालू का खनन काफी दिनों से चल रहा है। शुक्रवार रात तिश्ती पुलिस ने जितैया गांव के निकट एक ट्रैक्टर में बालू लोड करते समय पकड़ कर थाने के सुपुर्द किया है। रसूलाबाद क्षेत्र से निकली रामगंगा नहर व रजबहों किनारे सफाई के बाद लगी हजारों ट्रॉली बालू रात के समय ट्रैक्टर से भरकर बिक्री की जा रही है। गांवों में इंटरलिंकिंग सड़क निर्माण में यही बालू प्रयोग में लाई जा रही है। शुक्रवार रात जितैया गांव के निकट पक्की बंबी किनारे जमा बालू को भरते समय पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। पुलिस देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भाग निकले। दरोगा कृपाल सिंह ने ट्रैक्टर को थाने भिजवाकर तहसील अधिकारियों को सूचना दी है। कुछ माह पहले कहिंजरी में बालू खनन करते समय कुछ लोगों को पकड़ा गया था। क्षेत्र में रात के समय खनन माफिया बालू भरकर बिक्री कर हजारों रुपये कमाई कर रहे हैं। आरोप है कि सिंचाई विभाग के कर्मी भी सांठगांठ में शामिल रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें