Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIllegal Mining Rampant in Rasulabad Amidst Official Apathy

नहर पुल पर खनन को लेकर दो पक्षों में टकराव

Kanpur News - -रात में डीएम को दी गई फोन पर सूचनारसूलाबाद, संवाददाता।रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में हर रात माफिया अवैध खनन में जुटे हुए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों क

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 11 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

रसूलाबाद, संवाददाता। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में हर रात माफिया अवैध खनन में जुटे हुए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से बड़ी घटना होने के आसार बन रहे हैं। गुरुवार आधी रात लालू नहर पुल पर खनन को लेकर बवाल हो गया। एक युवक ने फोन पर डीएम को सूचना दी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में इन दिनों कई माफिया अवैध खनन में लगे हुए हैं। परमीशन के नाम पर सरकारी जमीनों को नहीं छोड़ा जा रहा है। खनन को लेकर माफियाओं के बीच गुटबाजी बढ़ रही है। गुरुवार आधी रात को लालू नहर पुल पर तीन दर्जन लोग इकट्ठे थे। बिरहुन गांव निवासी गौरव तिवारी से खनन को लेकर बहस हुई। इसके बाद गौरव मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।ग् ाौरव ने नहर में कूदकर आत्महत्या करने की बात कहकर डीएम के सीयूजी नंबर पर फोन कर दिया। इसके बाद भीड़ वहां से हट गई। बता दें कि क्षेत्र में दो गुटों के लोग खनन कर रहे हैं। एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए बिगड़ैल लोगों को अपने अपने पाले में कर भीड़ बढ़ा रहे हैं। रात में खनन के समय भी भीड़ आसपास जमा रहती है। कुछ लोग थाना व तहसील अधिकारियों की निगरानी में रहते हैं। दिखावे के लिए खनन की परमीशन करा लेते हैं जबकि अवैध खनन का व्यापार जोरों पर चलता है। व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर खनन को लेकर हर दिन एक दूसरे पर टिप्पणियां की जाती हैं। तहसीलदार संतोष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में खनन की सूचना मिलने पर जांच कराई जाती है।

रात में खनन की सूचना देने पर अधिकारियों के नहीं उठते फोन

जगम्मनपुर धीर गांव के आसपास दो दिन से रात में खनन चल रहा है। बिरहुन गांव के गौरव आदि ने कहा कि खनन की सूचना देने पर तहसील के अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं। तहसील के अफसरों के संरक्षण में ही खनन हो रहा है। कई बार तो किसानों की मिट्टी भी चोरी से खोद ले जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें