सहमी व डरी आईआईटी छात्रा को महिला अफसरों ने दिलाया भरोसा
Kanpur News - कानपुर। प्रमुख संवाददाता एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली आईआईटी
कानपुर। प्रमुख संवाददाता एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली आईआईटी छात्रा के यूपी पुलिस को किए गए ट्वीट के बाद पूरे प्रदेश में घमासान मच गया है। कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एडीसीपी अर्चना सिंह ने आईआईटी जाकर छात्रा से मुलाकात की। छात्रा की डेढ़ घंटे तक काउंसिलिंग की गई। छात्रा को किसी भी तरह की फर्जी रिपोर्ट व भविष्य की आशंका को लेकर पूरा भरोसा दिलाया गया।
एसीपी मोहसिन खान को अरेस्ट स्टे मिलने के बाद आईआईटी छात्रा ने खुद के भविष्य को खतरा बताकर यूपी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार को ट्वीट किया था। ट्वीट के बाद कमिश्नर के आदेश पर पुलिस अफसर छात्रा के पास पहुंचे। उन्होंने छात्रा को बताया कि स्टे एक न्यायिक प्रक्रिया है। उसको लेकर पुलिस काम कर रही है। दोषी पाए जाने पर एसीपी पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए पुलिस लगातार काम रही है। पर्याप्त सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस हर पल आपके साथ है। किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। आप अपना भविष्य बनाएं, भविष्य को लेकर कतई न डरें। कानपुर पुलिस आपके साथ हमेशा है। आपको अगर कोई बदनाम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होगी। नौकरी व भविष्य पर कोई खलल नहीं पड़ेगा।
और सबूत मांगे गए
पुलिस की टीम ने आईआईटी पहुंचकर छात्रा के साथ काफी समय बिताया। फिर छात्रा से बचे हुए सबूतों की जानकारी भी की। जिससे केस को मजबूत किया जा सके। फिलहाल बचे हुए गार्ड समेत अन्य बयान भी पुलिस की टीम ने लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।