IIT and GSVM Medical College Collaborate for Health Innovations आईआईटी, जीएसवीएम मिलकर करेंगे स्वास्थ्य क्षेत्र में कमाल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT and GSVM Medical College Collaborate for Health Innovations

आईआईटी, जीएसवीएम मिलकर करेंगे स्वास्थ्य क्षेत्र में कमाल

Kanpur News - कानपुर में आईआईटी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम लाने के लिए एमओयू किया है। इस सहयोग से दोनों संस्थानों के छात्र एक-दूसरे के पास जाकर नए विचारों और तकनीकों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 30 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी, जीएसवीएम मिलकर करेंगे स्वास्थ्य क्षेत्र में कमाल

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम आने के लिए आईआईटी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज अब मिलकर काम करेंगे। शनिवार को मेडिकल कॉलेज और आईआईटी के बीच एमओयू हुआ। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला, आईआईटी निदेशक प्रोफेसर मणिन्द्र अग्रवाल की मौजूदगी में हुए एमओयू से इंजीनियरिंग और मेडिकल से जुड़े लोग बेहतरीन परिणाम लाएंगे। इलाज के अलावा भविष्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को सबल बनाने पर काम होगा। प्राचार्य ने बताया कि एमओयू से हमारी ताकत कई गुना बढ़ गई है। आईआईटी का साथ मिलने से अब मेडिकल कॉलेज में इनोवेशन पर काम तेजी से होगा। नए आइडिया के साथ शोध पर भी काम होगा। सबसे बेहतर बात यह है कि शोध केवल अस्पताल या कॉलेज तक ही सिमटकर नहीं जाएंगे। सामाजिक स्तर पर शोध करके इसके अच्छे परिणाम लाए जाएंगे। एआई पर आधारित शोध भी मिलकर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज आइडिया देगा, जिस पर अमल और काम आईआईटी करेगा। मॉडल तकनीकी और स्टार्टअप पर हमारा पूरा जोर होगा। एमओयू के दौरान डॉ मनीष सिंह, डॉ यशवंत राव, डॉ रिचा गिरि, आईआईटी से प्रोफेसर अमिताभ आदि मौजूद रहे।

दोनों संस्थान के छात्र एक-दूसरे के यहां आएंगे

प्राचार्य ने बताया कि एमओयू का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि दोनों संस्थान के छात्र एक-दूसरे के यहां आएंगे। मेडिकल छात्र आईआईटी जाकर वहां के तौर-तरीके समझेंगे। इसी तरह आईआईटी छात्र भी मेडिकल की बारीकियों को परखेंगे। इसका दूरगामी परिणाम सामने आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।