स्टार्टअप्स को मिलेंगे निवेशक और मेंटर
आईआईटी के एलुमनी एसोसिएशन ने पहली बार भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से स्टार्टअप मास्टर क्लास (एसएमसी-2024) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्टअप्स को मेंटरशिप,...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी के एलुमनी एसोसिएशन पहली बार भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मदद से स्टार्टअप मास्टर क्लास (एसएमसी-2024) आयोजित कर रहा है। आयोजन समिति के चेयरमैन जय शंकर शर्मा ने कहा कि एसएमसी-2024 चार महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मिशन में स्टार्टअप्स को मेंटरशिप प्रदान करने के लिए सरकार और निजी निवेशकों के बीच साझेदारी को मजबूत किया जाएगा। शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल, डीएसटी के सचिव प्रो. अभय करंदीकर, प्रो. आशुतोष शर्मा, सुनील सिंघल, अमिताभ कांत ने किया। इसमें निवेशकों को संभावित निवेश योग्य स्टार्टअप्स की पहचान कराया जाएगा। स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, वित्तीय और बाजार से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।