Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIgnoring and negligence hinders decaying road traffic

अनदेखी व लापरवाही से खस्ताहाल सड़क आवागमन में बाधक

लोक निर्माण विभाग की अधिकारियों की उदासीनता के चलते भाऊपुर-नौबस्ता मार्ग खस्ताहाल पड़ा हुआ है। देकरेख व सड़क मरम्मत न कराने से करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे गड्ढायुक्त सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 26 May 2020 09:22 PM
share Share

लोक निर्माण विभाग की अधिकारियों की उदासीनता के चलते भाऊपुर-नौबस्ता मार्ग खस्ताहाल पड़ा हुआ है। देकरेख व सड़क मरम्मत न कराने से करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे गड्ढायुक्त सड़क पर दोपहिया वाहन सवार आए दिन गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्याप्त है।

लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकार गड्ढामुक्त सड़क का निर्देश दे रही है। इसके बावजूद जिम्मेदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,लेकिन इस अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। भाऊपुर रेलवे स्टेशन से नौबस्ता गांव जाने वाली करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क कई वर्ष से गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस सड़क से क्षेत्र के नौबस्ता, भीखर, प्रतापपुर खास, ककरमऊ, हरिकिशनपुर सहित दर्जनों गांव के बड़ी संख्या में लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन कानपुर जाने के साथ बाजार होने के चलते दैनिक यात्रियों का भी आवागमन होता है। मरम्मत न होने से पूरी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे इस सड़क पर चलना मुश्किलों भरा हो गया है सड़क पर चलने वाले दोपहिया वाहन सवार आए दिन खराब हो रहे हैं व गिरकर चुटहिल भी हो रहे हैं। ग्रामीण ललई त्रिवेदी, हाकिम सिंह यादव,भरत सेंगर व इंद्रकुमार सोनकर आदि ने बताया कि सड़क की मरम्मत न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोक निर्माण विभाग व प्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है, लेकिन किसी ने भी इस समस्या का निस्तारण कराने की जहमत नहीं उठाई है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें