Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIf the worker is removed from the job the nerve of the hand is cut

मजदूर को नौकरी से निकाला तो हाथ की नस काटी

लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाले जाने से आहत मजदूर ने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंचे छोटे भाई ने उसे गंभीर हालत में हैलट भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 19 May 2020 09:08 PM
share Share

लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाले जाने से आहत मजदूर ने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंचे छोटे भाई ने उसे गंभीर हालत में हैलट भर्ती कराया है।

काकादेव रानीगंज निवासी राकेश सिंधी कॉलोनी स्थित एक लोहे की चादर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी सीमा ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं चार दिन पहले पति ने उसे बताया कि उसे फैक्ट्री में काम से निकाल दिया गया है। इसे लेकर वह काफी परेशान था कि उसके बच्चों और परिवार का गुजारा कैसे होगा। सीमा ने बताया कि मंगलवार सुबह वह उससे बीस रुपए लेकर घर से निकला था। अचानक शाम को किसी ने उसके देवर राजेन्द्र को मोबाइल से सूचना दी कि राकेश ने फैक्ट्री के बाहर हाथ की नस काट कर ध्यान देने का किया है। फैक्ट्री के बाहर युवक को लहूलुहान देख लोगों की भीड़ लग गई। राकेश को है हैलट भेजने के लिए कई बार एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन वह नहीं आई। इस दौरान उधर से गुजर रहे व्यापारी नेता संतोष सिंह गहमरी ने घायल राकेश और उसके भाई राजेंद्र को रिक्शे से हैलट भेजा। फजलगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मारपीट के दौरान चोट आने की जानकारी मिली थी अगर मजदूर की ओर से तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें