Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsHuman life is successful if we solve complex questions of life

जीवन के जटिल प्रश्नों को हल कर लिया तो मानव जीवन सफल

Kanpur News - जयगुरुदेव अखाड़े की ओर से शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए चल रहे जागरण अभियान का समापन हो गया। रविवार को सत्संग में आए साधकों को प्रवचन सुनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 9 Feb 2020 11:54 PM
share Share
Follow Us on

जयगुरुदेव अखाड़े की ओर से शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए चल रहे जागरण अभियान का समापन हो गया। रविवार को सत्संग में आए साधकों को प्रवचन सुनाए गए।

रविवार को ग्राम हरसिंहपुर मदारीपुर में बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी परम पूज्य पंकज जी महाराज द्वारा प्रवचन व्यक्त किए गए। जय गुरुदेव के पंडाल में आध्यात्मिक सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया इसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि भज लो ईश्वर नाम सत्संग में आओ। सब कुछ समझ में आ जाएगा सब कुछ यहीं पड़ा रहेगा। धन, संपत्ति, विद्या, भाषा, हुनर शरीर के साथ श्मशान में जलाकर राख कर दिया जाता है। ना कुछ लेकर आए थे ना ही कुछ लेकर जाएंगे। जीवात्मा में एक आंख कान एक नाक है उसकी मदद से प्रभु का दर्शन हो सकता है। जीवन का सबसे जटिल प्रश्न यही है कि पैदा होने से पहले हम कहां थे मरने के बाद कहां जाना है किस काम के लिए दुर्लभ मानव तन में भेजा गया था इसका उद्देश्य क्या है। इन प्रश्नों को हल कर लिया तो मानव तन सफल हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें