जीवन के जटिल प्रश्नों को हल कर लिया तो मानव जीवन सफल
Kanpur News - जयगुरुदेव अखाड़े की ओर से शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए चल रहे जागरण अभियान का समापन हो गया। रविवार को सत्संग में आए साधकों को प्रवचन सुनाए...
जयगुरुदेव अखाड़े की ओर से शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए चल रहे जागरण अभियान का समापन हो गया। रविवार को सत्संग में आए साधकों को प्रवचन सुनाए गए।
रविवार को ग्राम हरसिंहपुर मदारीपुर में बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी परम पूज्य पंकज जी महाराज द्वारा प्रवचन व्यक्त किए गए। जय गुरुदेव के पंडाल में आध्यात्मिक सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया इसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि भज लो ईश्वर नाम सत्संग में आओ। सब कुछ समझ में आ जाएगा सब कुछ यहीं पड़ा रहेगा। धन, संपत्ति, विद्या, भाषा, हुनर शरीर के साथ श्मशान में जलाकर राख कर दिया जाता है। ना कुछ लेकर आए थे ना ही कुछ लेकर जाएंगे। जीवात्मा में एक आंख कान एक नाक है उसकी मदद से प्रभु का दर्शन हो सकता है। जीवन का सबसे जटिल प्रश्न यही है कि पैदा होने से पहले हम कहां थे मरने के बाद कहां जाना है किस काम के लिए दुर्लभ मानव तन में भेजा गया था इसका उद्देश्य क्या है। इन प्रश्नों को हल कर लिया तो मानव तन सफल हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।