होमगार्ड ने पेट्रोल पंपकर्मी पर घटतौली का आरोप लगा किया हंगामा

बर्रा आठ स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे होमगार्ड ने पंपकर्मी पर करीब डेढ़ लीटर कम पेट्रोल डालने का आरोप लगा हंगामा किया। कई बार 112 नंबर पर फोन भी लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 7 July 2020 07:55 PM
share Share

बर्रा आठ स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे होमगार्ड ने पंपकर्मी पर करीब डेढ़ लीटर कम पेट्रोल डालने का आरोप लगा हंगामा किया। कई बार 112 नंबर पर फोन भी लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद पेट्रोलपंप कर्मी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेहरबान सिंह का पुरवा निवासी होमगार्ड अनिल यादव कलक्टरगंज थाने की पीआरवी 4706 में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि ड्यूटी करके सुबह वह बाइक से घर जा रहे थे। बर्रा आठ के पास बाइक में पेट्रोल कम लगने पर हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर पांच लीटर पेट्रोल डलवाया, लेकिन बाइक के मीटर में तेल कम दिखने पर उन्होंने कर्मचारी को बुलाकर पेट्रोल जांचने के लिए बाइक से मापकयंत्र में पेट्रोल निकलवाया तो साढ़े तीन लीटर ही निकला। इस पर सिपाही ने पेट्रोलपंप पर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इससे पहले भी एक बार इसी पेट्रोलपंप पर यहां के कर्मचारी ने आधा लीटर पेट्रोल कम डाला था। मैनेजर से शिकायत पर दोबारा डाला गया था और आज भी घटतौली का मामला सामने आया है। उन्होंने 112 नंबर पर कई कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। जानकारी पर गुजैनी चौकी इंचार्ज पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पेट्रोल पंपकर्मी ने मापकयंत्र से नाप कर पांच लीटर पेट्रोल डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें