Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरHighway collapses in two places on Bhaunti-Ruma route

भौंती-रूमा रूट पर दो जगह धंस गया हाइवे

भौंती-रूमा रूट पर गुजैनी से नौबस्ता की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे बर्रा सात के पास दो जगह धंस गया है। सड़क पर करीब 15 मीटर की दूरी में दो-दो मीटर चौड़े गड्ढे हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 4 May 2020 07:23 PM
share Share

भौंती-रूमा रूट पर गुजैनी से नौबस्ता की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे बर्रा सात के पास दो जगह धंस गया है। सड़क पर करीब 15 मीटर की दूरी में दो-दो मीटर चौड़े गड्ढे हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे के किनारे बने बरसाती नाले के पास वाटर लाइन है। वाटर लाइन में लीकेज है। साथ ही सही निकासी न होने से इसी स्थान पर बारिश का सारा पानी जमा होने से भी सड़क को नुकसान हुआ। चार-पांच दिन पहले तेज बारिश के बाद अचानक सड़क धंस गई। थोड़ी देर में ही कुछ दूरी पर दूसरा गहरा गड्ढा हो गया है।

नहीं लगी बेरिकेडिंग

नेशनल हाइवे धंसने के करीब सप्ताह भर बाद तक यहां किसी तरह की बेरिकेडिंग नहीं लगाई गई है। स्थानीय लोगों ने जरूर वाहन चालकों को सचेत करने के लिए डंडे में कपड़ा बांधकर लगा दिया है। मालूम हो कि हाईवे पर हर समय तेज रफ्तार गाड़ियां फर्राटा भरते हुए गुजरती हैं। ऐसे में भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इनका कहना

मंगलवार को टीम को भेजकर सड़क धंसने के कारणों की जांच की जाएगी। साथ ही उन कारणों को दूर करने और गाडियों के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए मंगलवार से ही मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। - पंकज मिश्रा परियोजना निदेशक, एनएचएआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें