ऋचा दुबे मामले की सुनवाई अब 21 अक्टूबर को
Kanpur News - कानपुर देहात में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर दूसरे की आईडी से लिए गए सिम का मामला चल रहा है। गुरुवार को वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाईं, जिसके बाद बचाव पक्ष ने हाजरी...
कानपुर देहात। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर दूसरे की आईडी से लिए गए सिम का प्रयोग करने का मामले की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को ऋचा दुबे के कोर्ट उपस्तिथ न होने पर बचाव पक्ष ने हाजरी माफी दी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 21 अक्टूबर की तिथि नियत की है। बिकरू कांड के बाद पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर दूसरे की आईडी से लिए गए सिम कार्ड का प्रयोग करने का मामला दर्ज कर आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया था । इसकी सुनवाई सीजेएम अलंकृता शक्ति त्रिपाठी की अदालत में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को ऋचा दुबे के कोर्ट उपस्तिथ न होने पर हाजिरी माफीनामा कोर्ट में दिया गया ।अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 21 अक्टूबर की तिथि नियत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।