दुबई से लौटे युवक की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य टीम
दुबई से लौटे युवक की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य टीम
दुबई में रहकर एक निजी कंपनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर के वापस अपने घर झींझक आने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। झींझक सीएचसी से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण करने के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य बताया।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक निवासी दिसंबर माह में दुबई नौकरी करने गया हुआ था । दुबई में एमिरेट्स नेशनल बैंक ऑफ दुबई में बतौर सफ्टवेयर इंजीनियर काम करता था। दुबई में कोरोना वायरस अधिक फैलने के चलते युवक 16 मार्च को फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट आया । दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट से उतरते ही युवक की पूरी जांच कराई गई थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही वह 17 मार्च की शाम को झींझक स्थित अपने घर पहुंचे थे। विदेश से आने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएचसी झींझक की टीम युवक के घर पहुंच कर पूरी जांच पड़ताल करने के साथ ही उनसे पूरी जानकारी ली। सीएचसी के डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि युवक पूरी तरह स्वस्थ्य है। उसे किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं है। उसको लेकर किसी तरह की आशंका करने की जरुरत नहीं है। वहीं युवक ने बताया कि भारत आने के पहले भी उन्होंने दुबई के एस्टर हॉस्पिटल में अपना परीक्षण कराया था। वहां भी किसी तरह का संक्रमण नहीं होने की रिपोर्ट दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।