स्वास्थ्य विभाग बेपटरी, घर में ही पड़े रहने को मजबूर कोरोना पॉजिटिव
शहर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को दो से तीन दिन तक घर में इंतजार करना पड़ रहा है। उन्हें कोविड हॉस्पिटल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से फोन तो किया जाता है लेकिन कब शिफ्ट होगा,...
शहर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को दो से तीन दिन तक घर में इंतजार करना पड़ रहा है। उन्हें कोविड हॉस्पिटल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से फोन तो किया जाता है लेकिन कब शिफ्ट होगा, कोई नहीं बताता है। इस चक्कर में इंतजार करते-करते मरीज और उसके परिजन तनाव में रहते हैं। ऐसे ही एक मरीज की जान भी जा चुकी है। परिजनों को संक्रमण का भी खतरा रहता है। इसलिए संक्रमित को कमरे में आइसोलेट कर देते हैं और वह अपने ही घर में बेगाना हो जाता है।
जून तक मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मुश्किलें नहीं आ रही थीं। पिछले एक पखवारे से मरीज बढ़े तो कोविड अस्पताल जाने के लिए इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद संसाधन नहीं बढ़ाए गए। जितनी एंबुलेंस और स्टाफ पहले थे, उतने से ही अब भी काम चलाया जा रहा है। यह सब तब है जब शासन से जिला स्तर पर बार-बार कहा गया कि जांचें बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी।
केस-एक
जाजमऊ के कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट गुरुवार सुबह 11 बजे आई लेकिन शुक्रवार दोपहर दो बजे तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं ले गई। हालांकि, टीम रात से फोन कर रही है कि जल्द उन्हें ले जाया जाएगा।
केस -दो
नया श्याम नगर (नौबस्ता) में तीन दिन से कोरोना मरीज घर पर है। कई बार फोन कर स्वास्थ्य विभाग को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराने की गुहार लगाई लेकिन शुक्रवार शाम 7 बजे तक कोई भी एम्बुलेंस उन्हें लेने नहीं आई। अब परिजन भी दहशत में हैं।
गुरुवार देर रात तक शहर में मरीज
हैलट 195
कांशीराम 85
जाजमऊ बीमा अस्पताल 45
नारायणा 118
रामा 162
एसपीएम 23
उर्सला 02
डिस्चार्ज 44
यह संख्या 674
कुल एक्टिव 812
घर में बचे 138
इनका कहना
मरीजों की संख्या काफी बढ़ने से एक दिन में सभी की शिफ्टिंग कठिन है। सुरक्षा के उपाय करने के बाद ही उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करना संभव हो पा रहा है।
-डॉ. अशोक शुक्ल, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।