एनएसआई में 400 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
कानपुर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में पारस हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 लोगों ने ईसीजी जांच कराई। डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की। निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के भौतिक रसायन विभाग स्थित कांफ्रेंस रूम में पारस हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की ईसीजी जांच भी की गई। शिविर में फिजिशियन डॉ. अभिषेक, दंत चिकित्सक डॉ. साक्षी पांडेय, डाइटीशियन डॉ. अनुप्रिया ने चेकअप किया। शिविर का शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने किया। प्रो. परोहा ने कहा कि वर्तमान में कार्यशैली, प्रदूषण के कारण कई बीमारियां बढ़ रही हैं। शिविर में 400 लोगों ने जांच कराई। इस मौके पर मल्लिका द्विवेदी, दयाशंकर मिश्रा, उमेश चंद्र पांडेय, अखिलेश पांडेय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।