तौधकपुर की दुकान में मृत मिला हार्डवेयर कारोबारी
नौबस्ता के तौधकपुर स्थित हार्डवेयर दुकान में कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित किया गया...
नौबस्ता के तौधकपुर स्थित हार्डवेयर दुकान में कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित किया गया है।
आनंद विहार निवासी संजीव कुमार उर्फ शानू गौड़ (46) की तौधकपुर में हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार सुबह सात बजे दुकान के लिए निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। कई बार फोन मिलाने के बाद भी रिसीव नहीं होने पर पति के दोस्त और परिचितों को कॉल की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। देर रात पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य खोजते हुए दुकान पहुंचे। दुकान का शटर लॉक नहीं था। शटर उठाया गया तो संजीव अंदर मृत मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नौबस्ता इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित किया गया है। परिवार की ओर से कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं। परिवार में पत्नी सपना और दो बेटियां दीपिका और मुस्कान हैं।
चार-पांच लाख रुपए का कर्ज
इंस्पेक्टर के मुताबिक, कारोबारी पर चार से पांच लाख का कर्ज था। पूछताछ में इसकी जानकारी मिली है। कर्ज को लेकर काफी परेशान रहता था।
सुबह 11 बजे के बाद गिरा लिया था शटर
पड़ोस के दुकानदारों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक संजीव से मुलाकात और बातचीत हुई। इसके बाद किसी ने नहीं देखा। दुकान का शटर गिरा था। ऐसे में लोगों ने सोचा कि धूप की वजह से शटर गिराया होगा। शाम को सभी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।