फिल्म सुंदरकांड ः पहली फिल्म जिसमें संवाद नहीं, शहर में हो रही पूरी शूटिंग (फोटो)
Kanpur News - कानपुर में एक अनोखी फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें संवाद नहीं हैं। हनुमान जी की पूछ में आग लगाकर उन्होंने लंका जला दी। इस फिल्म की शूटिंग मुख्यतः महाराष्ट्र मंडल में होगी और इसके किरदार कानपुर के...

हनुमान ने लंका में लगा दी आग, आग का पूरा दृश्य एनिमेशन से होगा कानपुर वरिष्ठ संवाददाता
शहर में एक ऐसी फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें संवाद नहीं हैं। बिना संवाद के हर पात्र को अभिनय करना है। इसी कड़ी में बुधवार को हनुमान जी की पूछ में आग लगाई गई, इसके बाद उन्होंने पूरी लंका जला दी। फिल्म में कुछ शॉट्स तो लिए गए लेकिन यह सीन एनिमेशन के माध्यम से दिखाए जाएंगे।
फिल्म सुंदरकांड की पूरी शूटिंग कानपुर के महाराष्ट्र मंडल और फूलबाग या छावनी में होगी। महाराष्ट्र मंडल में बनाए पंडाल में 95 फीसदी शूटिंग पूरी होगी। शेष फूलबाग या छावनी में पूरी होगी। वैसे फूलबाग में शूटिंग की अधिक संभावना है। इसकी अनुमति के लिए आवेदन किया जा चुका है।
निर्माता विजय प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस फिल्म में जो भी किरदार हैं वह सभी कानपुर के हैं। यह फिल्म अपने आप में अनोखी होगी। सुंदरकांड की चौपाइयों का पाठ श्री वत्स कृष्ण कांत महाराज ने किया है। फिल्म के किरदार इसी पर अभिनय करेंगे। उनके होंठ हिलेंगे। वे कोई डायलॉग नहीं बोलेंगे। इस तरह पूरी फिल्म तैयार होगी।
फिल्म का प्रबंधन देख रहे सुशील चक ने बताया कि फिल्म ईश आस्था के बैनर तले बनाई जा रही है। इस सुंदरकांड फिल्म का प्रीमियर शो लाजपत भवन में होगा। फिल्म के निर्देशक राकेश गुप्ता हैं। रावण की भूमिका में अशोक बाजपेई, हनुमान की भूमिका में माधव गुप्ता और सीता की भूमिका में प्रियंका सचान हैं।
सुशील चक ने बताया कि अब तक कोई ऐसी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जिसकी पूरी शूटिंग कानपुर में हुई हो। यहीं के कलाकार रहे हों। इस फिल्म की शूटिंग व एडिटिंग में करीब चार से पांच माह का समय लग जाएगा।
रावण की भूमिका निभा रहे अशोक बाजपेई ने बताया कि वह फिल्म बाला समेत कई फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म छोटे बजट की नहीं है। इसमें अभिनय को महत्व दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।