ट्रैक पर टैक्टर-ट्राली फंसने से आधा घंटा बाधित रहा परिचालन
झींझक कस्बा स्थित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार दोपहर चावल लदी टैक्टर-ट्राली का गुल्ला टूट गया। इससे टैक्टर-ट्राली बींच ट्रैक पर फंस गई। इसके चलते कई परिचालन बाधित हो गया। अप व डाउन लाइन पर आ रही...
झींझक कस्बा स्थित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार दोपहर चावल लदी टैक्टर-ट्राली का गुल्ला टूट गया। इससे टैक्टर-ट्राली बींच ट्रैक पर फंस गई। इसके चलते कई परिचालन बाधित हो गया। अप व डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़यिां जहां की तहां खड़ी हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया। करीब आधा घंटे तक जाम लगन से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
दिल्ली हावडा रेल लाइन स्थित झींझक स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से सोमवार दोपहर करीब 1:13 बजे ट्रेन गुजरने पर गेटमैन मनराज ने फाटक खोला। इस पर वहां से निकल रही चावल लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली का अचानक गुल्ला टूट गया। इससे टैक्टर-ट्राली अप व डाउन लाइन के बीच में फंस गई। ट्रैक पर टैक्टर-ट्राली के फंसने से परिचालन बाधित हो गया। इससे डाउन लाइन पर आ रही एलपीजेके मालगाड़ी होम सिंग्नल व उसके पीछे आईसीडीजे मालगाड़ी खङ्मी हो गई। वहीं अप लाइन पर आ रही आईसीबी मालगाड़ी स्टार्टर सिंग्नल पर व व उसके पीछे एरिक मालगाड़ी खड़ी हो गई। वहीं जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गेट मैन की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रैक से हटवाया। इससे करीब आधा घंटे बाद यातायात शुरु हुआ। साथ ही खड़ी मालगाड़यिों को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। आरपीएफ ने लगरथा निवासी चालक को टैक्टर-ट्राली समेत हिरासत में लिया है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर बीके सिंह ने बताया कि रेलवे फाटक के बीच ट्रैक्टर-ट्राली फंस जाने से समस्या उत्पन्न हुई थी। टैक्टर-ट्राली हटने पर करीब आधा घंटा बाद यातायात शुरु हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।