गुजैनी सब स्टेशन चालू 30 हजार लोगों को राहत
पांच साल की लंबी जद्दोजहद के बाद गुजैनी ई ब्लॉक सब स्टेशन का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेद्वी, सुरेंद्र मैथानी और अरुण पाठक ने किया। नए सब स्टेशन से गुजैनी व दबौली की ओवरलोडिंग और...
पांच साल की लंबी जद्दोजहद के बाद गुजैनी ई ब्लॉक सब स्टेशन का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेद्वी, सुरेंद्र मैथानी और अरुण पाठक ने किया। नए सब स्टेशन से गुजैनी व दबौली की ओवरलोडिंग और लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। इससे 30 हजार लोगों को राहत मिलेगी। पांच करोड़ रुपए की लागत से नया सब स्टेशन बनाकर जनता को समर्पित किया गया है। 132केवी मेहरबान सिंह का पुरवा सब स्टेशन से बिजली मिलेगी। यहां केस्को एमडी अजय कुमार, डीजीएम फाइनेंस पंकज सक्सेना, अधिशासी अभियंता मनीष आदि रहे। इससे पहले सितंबर में एक फीडर चालू करके सबस्टेशन से लोगों को आपूर्ति दी जा रही थी।
साकेत नगर की लो-वोल्टेज की समस्या दूर: सांसद और विधायक ने नए 11केवी साकेत नगर फीडर का भी शुभारंभ किया। इससे साकेत नगर फीडर की ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।