Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरGujini sub station provides relief to 30 thousand people

गुजैनी सब स्टेशन चालू 30 हजार लोगों को राहत 

पांच साल की लंबी जद्दोजहद के बाद गुजैनी ई ब्लॉक सब स्टेशन का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेद्वी, सुरेंद्र मैथानी और अरुण पाठक ने किया। नए सब स्टेशन से गुजैनी व दबौली की ओवरलोडिंग और...

Rishi वरिष्ठ संवाददाता , कानपुरSun, 16 Feb 2020 02:20 AM
share Share

पांच साल की लंबी जद्दोजहद के बाद गुजैनी ई ब्लॉक सब स्टेशन का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेद्वी, सुरेंद्र मैथानी और अरुण पाठक ने किया। नए सब स्टेशन से गुजैनी व दबौली की ओवरलोडिंग और लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।  इससे 30 हजार लोगों को राहत मिलेगी। पांच करोड़ रुपए की लागत से नया सब स्टेशन बनाकर जनता को समर्पित किया गया है।  132केवी मेहरबान सिंह का पुरवा सब स्टेशन से बिजली मिलेगी। यहां केस्को एमडी अजय कुमार, डीजीएम फाइनेंस पंकज सक्सेना, अधिशासी अभियंता मनीष आदि रहे। इससे पहले सितंबर में एक फीडर चालू करके सबस्टेशन से लोगों को आपूर्ति दी जा रही थी।   
साकेत नगर की लो-वोल्टेज की समस्या दूर: सांसद और विधायक ने नए 11केवी साकेत नगर फीडर का भी शुभारंभ किया। इससे साकेत नगर फीडर की ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो गई है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें