Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGSVM Medical College to Share Credit for Medical Research and Device Innovations

आइडिया देने पर आईआईटी संग जीएसवीएम का भी होगा नाम

Kanpur News - कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा और उपकरण के आइडिया आईआईटी को देने

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 21 Dec 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा और उपकरण के आइडिया आईआईटी को देने पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का भी नाम होगा। अब सिर्फ अकेले आईआईटी के नाम उपलब्धि नहीं होगी। शुक्रवार देर शाम आईआईटी में मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के बीच बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला, हैलट पीजीआई प्रभारी डॉ मनीष सिंह के अलावा केरल के श्री चित्रा मेडिकल संस्थान के निदेशक डॉ संजय बिहारी की मौजूदगी में हुई बैठक में कहा गया कि मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देने के साथ उपकरण को बनाने का आइडिया देने पर अकेले आईआईटी ही पूरा श्रेय ले रहा है। इसको लेकर काफी नाराजगी सामने आ रही हैं। इस पर आईआईटी की रिसर्च टीम के सदस्यों ने आइडिया पर काम और किसी पब्लिकेशन में प्रकाशित होने पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को भी बराबर का श्रेय देनी पर सहमति जताई। बैठक में विदेशों की तरह मेडिकल में उपयोगी उपकरणों को अधिक से अधिक संख्या में बनाने पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि डॉक्टरों की जानकारियों के साथ इंजीनियरों की कुशलता से कई सफलताएं अर्जित की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें