Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरGSVM Medical College to Establish Sports Hub with Government Approval

मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स हब के लिए पांच करोड़ मंजूर

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में छात्रों, डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स हब की स्थापना को मंजूरी मिली है। इसके लिए 5.13 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्पोर्ट्स हब में ओपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 Aug 2024 12:51 PM
share Share

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों, डॉक्टरों व कर्मचारी भी अब खेलकूद में हाथ आजमा सकेंगे। शासन ने कॉलेज में स्पोर्ट्स हब की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शनिवार को इसके लिए पांच करोड़ 13 लाख रुपये भी स्वीकृत कर लिए गए। प्राचार्य डॉ संजय काला ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित स्पोर्ट्स हब में ओपन जिम, एक टेनिस कोर्ट, दो बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल, रनिंग ट्रैक समेत सुविधाएं होंगी। परिसर में करीब छह बीघा में बनने वाले स्पोर्ट्स हब का फायदा छात्रों, डॉक्टरों व कर्मचारियों को मिलेगा। सभी के लिए अलग-अलग टाइमिंग रखी जाएगी। दिसंबर में प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने एक बार में ही हब के लिए पूरे बजट को मंजूरी दे दी। इसका फायदा यह होगा कि छात्र, डॉक्टर शारीरिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें