Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGST Fraud Uncovered Four Trucks Seized in Kanpur for E-Way Bill Violations

कानपुर देहात में जीएसटी चोरी कर सुपाड़ी ले जा रहे चार ट्रक पकड़े

Kanpur News - कानपुर देहात,संवाददाता। जीएसटी चोरी कर नागपुर महाराष्ट्र से चार ट्रकों में सुपाडी लादकर कानपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 10 March 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर देहात में जीएसटी चोरी कर सुपाड़ी ले जा रहे चार ट्रक पकड़े

कानपुर देहात,संवाददाता। जीएसटी चोरी कर नागपुर महाराष्ट्र से चार ट्रकों में सुपाडी लादकर कानपुर की ओर जा रहे ट्रकों की सूचना पर एडीएम वित्त एंव राजस्व की अगुवाई में तहसील अफसरों ने जैनपुर के पास छापा मारकर चार ट्रकों को पकड़ लिया। इनमें दो ट्रकों के पास जहां ई-वे बिल ही नहीं मिले। वहीं दो ट्रकों में जीएसटी के अभिलेखों में खामियां मिलीं। इस पर चारों ट्रको को जीएसटी अफसरों के सुपुर्द कर दिया गया।

नागपुर महाराष्ट्र से ट्रकों से जीएसटी चोरी कर कानपुर की ओर ट्रकों के जाने की उच्च स्तर से मिली सूचना पर डीएम आलोक सिंह ने एडीएम वित्त एंव राजस्व दुष्यंत कुमार की अगुवाई में एसडीएम सदर एके सिंह व तहसीलदार पवन कुमार को हाई-वे पर निगरानी कराने व कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद तीनों अफसरों ने संबंधित ट्रकों की जानकारी शुरू कराई। कानपुर-झांसी हाई-वे पर जैनपुर में एक शीतलपेय कंपनी के पीछे खडे चार ट्रकों को बरामद कर लिया। इनमें सुपाड़ी लदे दो ट्रकों में जहां ई-वे बिल ही नहीं थे। वहीं दो ट्रकों में मिले दस्तावेजों में जीएसटी से संबंधित कई अनियमितताएं पाई गईं। इस पर चारो ट्रकों को जीएसटी के अफसरों के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम सदर अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में जीएसटी के अफसर जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।