Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGrand Rath Yatra Celebrated at Digambar Jain Temple in Kanpur

पारसधाम मंदिर से निकली स्वर्ण रथ यात्रा, आरती कर स्वागत किया

Kanpur News - पारसधाम मंदिर से निकली स्वर्ण रथ यात्रा, आरती कर स्वागत किया पारसधाम मंदिर से निकली स्वर्ण रथ यात्रा, आरती कर स्वागत किया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 23 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
पारसधाम मंदिर से निकली स्वर्ण रथ यात्रा, आरती कर स्वागत किया

कानपुर। श्री दिगंबर जैन सहस्रफनी पारसनाथ धाम मंदिर, सीसामऊ में पंचकल्याणक की प्रथम वर्षगांठ पर चार दिवसीय समारोह के अंतिम रविवार को भव्य रथयात्रा का महोत्सव मनाया गया। स्वर्ण रथ पर यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में आगे रंगोलियां सजाई जा रही थीं। पुरुष श्वेत परिधानों में और महिला केसरिया साड़ी में चल रही थीं। मुकेश जैन ने बताया कि स्वर्ण रथ में श्री 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को लेकर बैठने का सौभाग्य सुरेश चंद जैन (सौधर्म इंद्र), धनेश चंद जैन (धनपति कुबेर), सिद्धार्थ जैन (सारथी) एवं दोनों और से चंवर का सौभाग्य राहुल जैन एवं अभिषेक जैन को प्राप्त हुआ। बैंड बाजों एवं भक्तों के साथ यह विशाल रथ यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर आनंद बाग, प्रेम नगर, गोपाल टॉकीज, सीसामऊ बाजार, कमला नेहरू पार्क, भदौरिया चौराहा होते हुए जैन मंदिर पर समाप्त हुई। रथ यात्रा में संगीत मय आर्केस्ट्रा पर भजन हो रहे थे। महिलाएं डांडिया नृत्य कर रही थीं। पुरुष श्री जी का जयकारा लगाते हुए झूम रहे थे।

जगह-जगह श्री जी की आरती का आयोजन किया गया। रथयात्रा की समाप्ति के पश्चात मंदिर में श्री जी का अभिषेक, शांति धारा एवं मंगल आरती की गई। वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। मुकेश जैन, महेंद्र कटारिया, डॉ अनूप जैन, संजीव जैन, अमित जैन, अनिल जैन, राकेश सिंघई, आमोद जैन, रवि जैन, प्रवीण जैन, शिवांग जैन, विशाल जैन, आभा जैन, साधना जैन, मंजू सिंघई, विनीता जैन, कमलेश जैन, पूनम जैन, सविता जैन, प्रियंका जैन, शिवांगी जैन, वैशाली जैन, रश्मि जैन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें