Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरGraduates from October 1 and Masters from November 1

एक अक्तूबर से स्नातक व एक नवंबर से परास्नातक का सत्र

स्नातक का नया सत्र एक अक्तूबर से और परास्नातक का नया सत्र एक नवंबर से शुरू होगा। यूजीसी के निर्देशों के बाद उप्र शासन ने विश्वविद्यालयों को नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें नए सत्र से लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 12 July 2020 07:33 PM
share Share

स्नातक का नया सत्र एक अक्तूबर से और परास्नातक का नया सत्र एक नवंबर से शुरू होगा। यूजीसी के निर्देशों के बाद उप्र शासन ने विश्वविद्यालयों को नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें नए सत्र से लेकर परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने तक की तिथि तय की गई है। कैलेंडर के अनुसार प्रथम वर्ष की कक्षाओं को छोड़ अन्य वर्षों की ऑनलाइन कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होगी।

उप्र सरकार ने सत्र 2020-21 का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है लेकिन अभी परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। इस कैलेंडर के आधार पर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक और परास्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया एक अक्तूबर तक पूरा करना है। पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएंगी। शिक्षण व्यवस्था ऑनलाइन ही होनी है, इसलिए 13 जुलाई से सभी को ई-कंटेंट तैयार करने का आदेश दिया गया है। 13 जुलाई से 4 अगस्त तक अभिभावकों से संपर्क स्थापित करें।

कैलेंडर के मुताबिक मिड टर्म बैक पेपर परीक्षा संपन्न कराने की तिथि पांच दिसंबर है। प्रथम वर्ष सेमेस्टर परीक्षा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। परास्नातक प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं को संपन्न कराए जाने की तिथि एक से 15 जून तय की गई है। कैलेंडर में अभी स्नात क की वार्षिक परीक्षा की तिथि भी तय नहीं है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि शासन ने अभी तक परीक्षा को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है। ई-कंटेंट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के आदेशानुसार इस पर सोमवार से कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें