Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरGovernment Approves Kidney Transplant at GSVM Medical College

जीएसवीएम में किडनी ट्रांसप्लांट को मंजूरी, अगले साल तक शुरुआत

अच्छी खबर शहर में पहली बार सरकारी स्तर पर मिलेगी सुविधा सेंट्रल की

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 19 Nov 2024 08:53 PM
share Share

शासन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट को मंजूरी दे दी है। ट्रांसप्लांट एक साल के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। इस मंजूरी को कॉलेज बड़ी सफलता मान रहा है। मंगलवार को प्राचार्य ने इस संबंध में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक की। ट्रांसप्लांट से जुड़े सिविल व उपकरणों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि लंबे प्रयास के बाद शासन ने मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी दे दी है। यह डेढ़ करोड़ का प्रोजक्ट होगा। जल्द ही सेंट्रल से विशेषज्ञों की टीम कॉलेज आकर ट्रांसप्लांट संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हैलट पीजीआई प्रभारी डॉ मनीष सिंह समेत तमाम विशेषज्ञों के साथ ट्रांसप्लांट की तैयारियों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए बैठक की। उन्होंने बताया कि कानपुर के अलावा आगरा मेडिकल कॉलेज को भी स्वीकृति मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें