Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGolden Baba Distributes Laddu Gopal Statues to 251 Devotees on Janmashtami Festival
गोल्डन बाबा ने भक्तों को सौंपे 251 लड्डू गोपाल
Kanpur News - कल्याणपुर। जन्माष्टमी पर्व पर गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद ने काकादेव के पिपलेश्वर शिव धाम मंदिर में 251 भक्तों को लड्डू गोपाल सौंपे। दूर-दूर से आए भक्त लड्डू गोपाल पाकर गदगद हो गए। गोल्डन बाबा ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 26 Aug 2024 06:57 PM
कल्याणपुर। जन्माष्टमी पर्व पर गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद ने काकादेव के पिपलेश्वर शिव धाम मंदिर में 251 भक्तों को लड्डू गोपाल सौंपे। दूर-दूर से आए भक्त लड्डू गोपाल पाकर गदगद हो गए। हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने भी हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.. का जयघोष किया। गोल्डन बाबा ने बताया 12 वर्षों से भक्तों को लड्डू गोपाल सौंप रहे हैं। इस मौके पर फतेहपुर से आए आचार्य धर्म दत्त द्विवेदी, अमित कुमार, प्रशांत सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।