Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरGanja Smuggling Dispute Leads to Shooting and Bombing in Chakeri

बमबाजी-फायरिंग मामले में तहरीर का इंतजार

चकेरी में काजीखेड़ा में गांजा तस्करी के विवाद के बाद फायरिंग और बमबाजी का मामला सामने आया है। तस्कर अंकित तुत्तल और काशी सोनकर के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बम फेंका गया और गोलीबारी की गई। पुलिस ने ऐसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:35 PM
share Share

चकेरी। काजीखेड़ा में गांजा तस्करी को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग और बमबाजी के मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। बीते बुधवार की देर शाम को गांजा तस्करी के विवाद में गांजा तस्कर अंकित तुत्तल और काशी सोनकर का इलाके के अन्नी और बउवा से विवाद हुआ था। इसके बाद अंकित और काशी सोनकर ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ इलाके में एक बम मारा था। दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। वहीं, पुलिस बमबाजी-फायरिंग होने की बात गलत बता रही है। पुलिस के अनुसार अगर ऐसी घटना हुई तो इलाके का कोई तहरीर देने तो आये। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि पुलिस ने जांच की है। इसमें प्रथम दृष्टया बमबाजी और फायरिंग न होने की बात सामने आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें