Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFull lockdown in these 10 police station areas in Kanpur all markets and shops will remain closed except essential services

कानपुर में आज से इन 10 थानाक्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार व दुकानें रहेंगी बंद

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कानपुर के 10 थानाक्षेत्रों में सोमवार रात से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इन थानाक्षेत्रों में सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 20 July 2020 11:24 PM
share Share

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कानपुर के 10 थानाक्षेत्रों में सोमवार रात से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इन थानाक्षेत्रों में सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं को इन क्षेत्रों में चालू रखा जाएगा। 10 थानाक्षेत्रों में लॉकडाउन शुक्रवार रात तक रहेगा। शनिवार और रविवार को पूरे शहर में लॉकडाउन रहेगा।

कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में लखनऊ की तर्ज पर जिला प्रशासन ने थानावार लॉकडाउन का फैसला लिया है। देर रात कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबडे के आदेश पर सोमवार रात 10 बजे से 10 थानाक्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया। लॉकडाउन वाले थानाक्षेत्रों में बिना जरूरत के कोई बाहर नहीं निकलेगा। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी 10 थानाक्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन श्रेणी में रखकर पूरी तरह से लॉकडाउन शुक्रवार रात तक लगाया गया है। कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबडे ने बताया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की टीमें सेनेटाइजेशन व टेस्टिंग का काम करती रहेंगी। किसी को भी बेवजह आने-जाने की अनुमति नहीं है। हर आने-जाने वाले की चेकिंग होगी। अगर जरूरत पड़ेगी तो अन्य थानाक्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की स्थिति को देखकर लॉकडाउन होगा। जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा।

इन थानाक्षेत्रों में रहेगा लॉकडाउन

चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज व स्वरूप नगर।

सिर्फ यह खुला रहेगा

अस्पताल, मेडिकल स्टोर, दूध, सब्जी, फल, पेट्रोल पंप, होटल व रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी, अन्य होम डिलीवरी खाद व बीज की दुकानें समेत जरूरी सेवाएं।

यह रहेगा बंद

बाजार, दुकानें, शोरूम, फैक्ट्री, आवागमन और निजी कार्यालय आदि।

थानावार टॉप टेन हॉटस्पॉट

थाना नए हॉटस्पॉट पुराने कुल

कल्याणपुर 30 09 39

चकेरी 22 12 34

गोविंदनगर 09 09 18

किदवईनगर 07 10 17

नौबस्ता 05 12 17

काकादेव 05 11 16

बर्रा 08 07 15

नवाबगंज 02 04 06

स्वरूप नगर 03 03 06

कोतवाली 01 03 04

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें