Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFraudulent Land Deal Victim Scammed of 4 55 Lakh in Chakeri

प्लाट दिलाने के नाम पर 4.55 लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

चकेरी में प्लाट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से 4.55 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने प्लाट न मिलने पर अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपित ने उसे धमकाया। चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 6 Sep 2024 08:40 PM
share Share

चकेरी। प्लाट दिलाने के नाम पर आरोपित ने पीड़ित से 4.55 लाख की ठगी कर ली। प्लाट न मिलने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित ने धमकाया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के पटेल नगर निवासी नरेंद्र सिंह यादव के अनुसार उन्होंने कुछ माह पहले रामादेवी चौराहा निवासी राम सिंह यादव से प्लाट खरीदने की बात की थी। जिस पर आरोपित से उनका 15 लाख में सौदा हुआ था। नरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने आरोपित को 4.55 लाख रुपये भी दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब उन्हें प्लाट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित राम सिंह यादव, उसके बेटे शुभम यादव ने धमकाया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें