Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFraudulent Calls in 108 and 102 Ambulance Services in Kanpur Dehat Exposed

कानपुर देहात में एंबुलेंस की फर्जी काल दिखाकर बडे पैमाने पर गोलमाल

कानपुर देहात में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में फर्जी कॉल करके बड़े पैमाने पर गोलमाल किया जा रहा है। अक्टूबर में 28461 कॉल में से कई फर्जी पाई गईं। सीएमओ ने सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को सत्यापन करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 08:43 AM
share Share

कानपुर देहात। प्रदेश में मरीजों व प्रसूताओं के लिए शुरू की गई 108 व 102 एंबुलेंस सेवा में फर्जी काल दिखाकर बड़े पैमाने पर गोलमाल किया जा रहा है। अक्टूबर माह में आई रिपोर्ट में 28461 काल दर्शाई गई। प्रसव पूर्व जांच के लिए की जाने वाली काल में बडे पैमाने पर गड़बड़ी की जानकारी पर सीएमओ ने सीएचसी पीएचसी प्रभारियों को सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। एंबुलेंस सेवा प्रदाताओं द्वारा फर्जी काल दिखाकर बड़े पैमाने पर गोलमाल किया जा रहा है। अकेले अक्टूबर माह में जिले में कार्यरत 102 सेवा की 28 एंबुलेंस की 13081 काल व 102 सेवा की 24 एंबुलेंस में 6111 काल दर्शाई गईं। इनके अलावा प्रसव पूर्व सेवा के लिए 9275 काल किए जाने का हवाला दिया गया। जिले में आम मरीजों व दुर्घटना के घायलों के लिए संचालित चौबीस 108 एंबुलेंस में 5819 काल पर एंबुलेंस मुहैया कराई गई। इससे सड़क दुर्घटना के 299 घायलों के अलावा आग से जले 139, सर्पदंश से गंभीर 167, हार्ट अटैक के 237 गंभीर मरीजों को इमरजेंसी सेवा से जुड़े मरीजों को ले जाया गया। इनमें पीएचसी में 1334, सीएचसी में 2819 व जिला अस्पताल में 1481 मरीजों को भेजा गया। जबकि 185 मरीजों को अन्य अस्पतालों में ले जाया गया। 102 एंबुलेंस से 12978 काल पर लोगों को एंबुलेंस सेवा मुहैया कराई गई। इसमें 8238 महिलाओं को अस्पतालों में भजा गया, जबकि 4740 को वापस ले जाने का उल्लेख किया गया। वहीं 9275 काल पर प्रसव पूर्व सेवाओं के लिए मरीजों को अस्पतालों में ले जाने का उल्लेख किया गया। इसमें बड़े पैमाने पर गडबड़ियां होने की शिकायत पर सीएमओ डॉ. एके सिंह ने नोडल अफसर को सभी सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों से सत्यापन कराने का निर्देश दिया। नोडल अफसर डिप्टी सीएमओ डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि उनके स्तर से किए गए सत्यापन में कुछ काल फर्जी मिली हैं, अभी अकबरपुर व डेरापुर से सत्यापन रिपोर्ट नहीं आई है। इसके बाद रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सीएमओ को उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें