निवेश दोगुने का झांसा देकर 42.29 लाख रुपये
Kanpur News - निवेश दोगुने का झांसा देकर 42.29 लाख रुपये निवेश दोगुने का झांसा देकर 42.29 लाख रुपये निवेश दोगुने का झांसा देकर 42.29 लाख रुपये
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दुबई में काम करने वाले युवक को भारत में निवेश करने और 36 से 46 माह में राशि दोगुना होने के नाम पर 42.29 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। वर्ष 2021 में शुरू हुई यह ठगी 2022 तक चली। पीड़ित ने जब रुपये मांगें तो पता चला कि आरोपी कंपनी का ऑनलाइन कांटैक्ट समाप्त हो चुका है। युवक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मूलगंज के नवाब इब्राहीम परेड निवासी अब्दुल हलीम के मुताबिक, उनका बेटा तलहा करीम दुबई में एक निजी कंपनी में काम करता है। वर्ष 2021 में ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर एंड ब्लूचिप ग्रुप ऑफ कंपनीज के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने संपर्क किया और कंपनी में निवेश करते पर तीन से चार साल में धन दोगुना होने की बात कही। आरोप है कि कंपनी के मालिक रवीन्द्रनाथ सोनी ने भी कंपनी की आकर्षक योजनाओं के बारे में बेटे का बताया था।
आरोप है कि इसके बाद दिसंबर 2021 से नवंबर 2022 के मध्य उन्होंने अपने बेटे के खाते से 42,29,600 रुपये ट्रांसफर किए। अब्दुल ने बताया कि कुछ माह पूर्व जब उनके बेटे के रुपयों के निवेश के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया तो किसी से संपर्क नहीं हो सका। जानकारी की तो पता चला कि रवीन्द्र नाथ सोनी की कंपनी की वेबसाइट व ऑनलाइन कांटैक्ट भी समाप्त हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने रवीन्द्रनाथ सोनी और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर भी संपर्क किया पर संपर्क नहीं हुआ। अब्दुल करीम के मुताबिक, आरोपितों ने धोखाधड़ी कर उनके बेटे की जीवन भर की कमाई हड़प ली। कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया, जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।