Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsFour Injured in Holi Violence in Kanpur Dehat One Dies Police Officer Suspended

मंगलपुर में मारपीट में घायल की मौत पर परिजनों का हंगामा

Kanpur News - कानपुर देहात के बलरामपुर कंचौसी में होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर विवाद में चार लोग घायल हो गए। एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 19 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
मंगलपुर में मारपीट में घायल की मौत पर परिजनों का हंगामा

कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर कंचौसी में पुरानी रंजिश को लेकर होली के दिन हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए थे। मामले में सात नामजद सहित तेरह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव गांव आने पर परिजनों व ग्रामीणों ने कंचौसी पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। मामले में एसपी ने देर शाम कंचौसी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

बलरामपुर कंचौसी गांव के आकाश व बलराम के बीच पुरानी रंजिश है। होली के दिन 14 मार्च को हुई मारपीट में बलराम उसके भाई नरेंद्र व जीतू के अलावा उनकी मां आशा देवी भी घायल हो गई थी। मामले में आशा देवी ने गांव के ही आकाश पुत्र ओम नारायण, राहुल पुत्र रामबाबू, नितेश पुत्र शिव प्रकाश, सत्यम पुत्र जितेंद्र सिंह, सुनील पुत्र चंदन सिंह, सत्येंद्र पुत्र कृष्ण मुरारी व रामशंकर पुत्र जयनारायण के अलावा 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक राय होकर घर पर धावा बोलकर लाठी कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल बलराम नरेंद्र व जीतू को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा था। जिला अस्पताल से बलराम को कानपुर रेफर किया गया था। उपचार के दौरान बलराम की कानपुर में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने कंचौसी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर व वहां की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। अफसरों के कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में चौकी प्रभारी कंचौसी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें