कानपुर में अमन : तलाक महल में चार दिन बाद पटरी पर लौटी जिंदगी
दो दिन की हिंसा के बाद शहर में अमन-चैन की बयार बही तो बाजार भी गुलजार हो गए। चार दिन बाद ही सही पर मंगलवार को प्रमुख बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। ग्राहकों की भीड़ उमड़ी तो दुकानदार भी खुश दिखे। आम...
दो दिन की हिंसा के बाद शहर में अमन-चैन की बयार बही तो बाजार भी गुलजार हो गए। चार दिन बाद ही सही पर मंगलवार को प्रमुख बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। ग्राहकों की भीड़ उमड़ी तो दुकानदार भी खुश दिखे। आम दिनों की तरह देर शाम तक चहल-पहल रही। तलाक महल समेत मुस्लिम अधिसंख्य आबादी वाले क्षेत्रों के सभी बाजार खुले। शहर काजियों के साथ पुलिस-प्रशासन ने उनके बीच भरोसा भी बढ़ाया।
यतीमखाना चौराहा से लेकर हलीम चौराहे तक शुक्रवार के बाद से लगातार छोटी-बड़ी घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अमन के सिपाहियों की शहर को पटरी पर लाने की कोशिश मंगलवार को कामयाबी की ओर बढ़ती नजर आईं। हलीम से लेकर यतीमखाना तक सभी दुकानें खुलीं। बाजार खुलते ही इलाके में रौनक बिखर गई और पहले की तरह ग्राहक सड़कों पर आ गए।
खान-पान की दुकानें कम खुलीं
तलाक महल में खान-पान और होटल रोज खुल रहे थे लेकिन किसी न किसी घटना के कारण इन्हें बंद करना पड़ रहा था। ऐसे में इन्हें नुकसान उठाना पड़ा। इन दुकानदारों ने एहतियातन दुकानें बंद रखीं लेकिन चमनगंज की ऐसी कई दुकानें खुली रहीं।
बेकनगंज का बाजार गुलजार
बेकनगंज में 90 फीसदी से अधिक खरीदारी महिलाएं करती हैं। यह बाजार मंगलवार (आज बाजार नहीं होता) को बाजार न होने के बाद भी गुलजार रहा। बीडी मार्केट में बढ़ती सर्दी के कारण खूब भीड़ उमड़ी। मुस्लिम समुदाय में सहालग के चलते रेडीमेड बाजार में खूब खरीदार रहे।
बेरीकेडिंग से लगा जाम
यतीमखाना चौराहा वैसे भी हमेशा जाम का शिकार रहता है। यहां विरोध के कारण बेरीकेडिंग की गई थी ताकि तलाकमहल से विरोध आदि के दौरान भारी भीड़ को रोका जा सके। यह बैरीकेडिंग अभी भी है। यहां भारी ट्रैफिक के कारण दिन भर जाम की स्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।