Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFour corona suspects killed in Kanpur sample sent to investigation
कानपुर में चार कोरोना संदिग्धों की मौत, सैम्पल जांच को भेजे
हैलट के होल्डिंग एरिया में बीते 24 घंटे में चार कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। सभी का सैम्पल लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब भेजा गया है। तब तक शवों को मॉच्युरी में रखवाया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 16 June 2020 08:37 PM
Share
हैलट के होल्डिंग एरिया में बीते 24 घंटे में चार कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। सभी का सैम्पल लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब भेजा गया है। तब तक शवों को मॉच्युरी में रखवाया गया है।
केशन नगर के बुजुर्ग(65), कल्याणपुर कलां के बुजुर्ग (82),पलाना का युवक (22) और नौबस्ता की महिला (48) की मौत हो गई। हैलट की एसआईसी प्रो.ऋचा गिरी ने बताया कि सभी मरीजों को परिजन कोमोरबिड स्थिति में लाए गए थे। इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका, जबकि सभी का आते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।