संजय गांधी के बेहद करीबी थे नेकचंद्र, साथ जेल भी गए
Kanpur News - पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडेय का निधन इलाज के दौरान हो गया। उनका जीवन किसानों और जरूरतमंदों की आवाज उठाने में व्यतीत हुआ। वे 1985 से 89 तक चौबेपुर विधानसभा के विधायक रहे और संजय गांधी के करीबी सहयोगी...

चौबेपुर के पूर्व विधायक का इलाज के दौरान हो गया था निधन किसानों और जरूरतमंदों की आवाज उठाना ही उनकी पहचान
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडेय का निधन कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। 1985 से 89 तक चौबेपुर विधानसभा के विधायक रहे नेकचंद्र कांग्रेस के तेजतर्रार नेता संजय गांधी के बेहद करीबी भी थे। जनता पार्टी के कार्यकाल में संजय गांधी के साथ नेकचंद्र भी देहरादून जेल भेजे गए थे।
गरीबों और जरूरतमंदों की आवाज बुलंद करने वाले नेकचंद्र के पिता शिवराम पांडेय भी डेरापुर से दो बार विधायक रहे। लंबे समय से उनके साथी रहे मदन मोहन शुक्ला और बुजुर्ग नेता शंकरदत्त मिश्रा कहते हैं कि नेकचंद्र का जाना कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति है। छात्र जीवन के बाद युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनना और फिर विधायक पद संभालना उनकी काबिलियत को दर्शाता है। वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शुक्ला कहते हैं कि उनका जोश और हमेशा संघर्ष करने की प्रवृत्ति ही उनको औरों से अलग करती थी। देहरादून में संजय गांधी के साथ गिरफ्तारी और फिर जेल भेजने के दौरान भी उनका उत्साह रहा। करीब हफ्ते भर तक जेल में रहने के दौरान वह कांग्रेस को फिर से सत्ता दिलाने की ही बात बार-बार दोहराते थे।
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार :
पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडेय का अंतिम संस्कार भैरव घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि पुत्र शक्ति पांडेय ने दी। सोमवार को रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। मंगलवार को पांडु नगर स्थित आवास से शव यात्रा तिलक हॉल लाई गई। यहां अंतिम दर्शन के बाद शव यात्रा भैरवघाट पहुंची। शहर अध्यक्ष पवन गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, भूधर नारायण मिश्रा, हरप्रकाश अग्निहोत्री, सपा ग्रामीण अध्यक्ष मुनीद्र शुक्ला, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक अभिजीत सांगा, पूर्व सांसद राजाराम पाल, कृपेश त्रिपाठी, इखलाक अहमद डेविड और हाजी वसीक आदि नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।