खाद्य विभाग ने मसाला फैक्ट्री में मारा छापा, 3.15 लाख का माल बरामद
बर्रा आठ में अवैध पान मसाला फैक्ट्री में शनिवार दोपहर खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। टीम को देखते ही फैक्ट्री के पास खड़े कर्मचारी भाग निकले। अधिकारियों ने मौके से करीब 3.15...
बर्रा आठ में अवैध पान मसाला फैक्ट्री में शनिवार दोपहर खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। टीम को देखते ही फैक्ट्री के पास खड़े कर्मचारी भाग निकले। अधिकारियों ने मौके से करीब 3.15 लाख रुपए का कच्चा और तैयार माल बरामद किया। अधिकारी ने फैक्ट्री को सील कराकर नोटिस चस्पा कर दी।
खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घाटमपुर एसडीएम ने जानकारी दी थी कि वहां राही नाम के पान मसाले की बिक्री हो रही है, जबकि लॉकडाउन में मसाला उत्पादन और बिक्री प्रतिबंधित भी थी। इसकी जांच के लिए विभाग की ओर से टीम भेजी गई और बिक्री हो रहे मसाले का सैंपल लिया गया। कुछ दिन पहले जब उसकी रिपोर्ट आई तो मसाला लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक पाया गया। इसके बाद उन्होंने शनिवार सुबह वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान, जितेंद्र पटेल सहित अधिकारियों के साथ बर्रा आठ स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।