Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFollowed by broken social distancing in vegetable market of Kanpur countryside

कानपुर देहात की सब्जी मंडी में फिर टूटा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Followed by broken social distancing in vegetable market of Kanpur countryside

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 5 April 2020 11:36 PM
share Share

कोरोना के कहर को रोकने के लिए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती बना है। रविवार को अकबरपुर व झींझक की बाजारों में फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को भीड़ खदेड़ना पड़ा। रविवार की झींझक व अकबरपुर में साप्ताहिक सब्जी बाजार का दिन था। सुबह से ग्रामीण इलाके के किसान सब्जी लेकर कस्बों में पहुंचे। यहां थोक दुकानदारों व ठेलिया दुकानदारों के साथ सब्जी लेने निकले लोगों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग टूटती नजर आई। बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़कर खरीददारी में जुट गए। अचानक बाजारों में भीड़ बढ़ने की सूचना पर पुलिस भागती हुई मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर दुकानदारों को भी चेतावनी दी। उन्होंने सब्जी की दुकानें ठेलियों पर लगवा कर सोशल डस्टिेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। इसके बाद बाजार आ रहे लोगों को भी चेतावनी देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी । इसके साथ ही बाइकों पर बैठकर घूमने निकले लोगों की बाइक के चालान किये गए। तमाम कवायद केबाद भी सुबह से 6 से 11 बजे तक आवश्यक सामान खरीदने की छूट का बड़ी संख्या में लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। लोगों ने इसका पालन करनेमें ढिलाई बरत रखी है। तमाम लोग सिर्फ घूमने के लिहाज से ही बाजारों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। सूचना पर अकबरपुर एसडीएम व सीओ संदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगो को माइक से एनाउंस कर दूरी रखने की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें