कानपुर देहात के सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां
Flying dust of social distancing in vegetable markets of Kanpur countryside
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। साथ ही भीड़ से दूर रहने के लिए लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह किया गया है लेकिन बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। सोमवार को झींझक कस्बे में लगी सब्जी की थोक बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस की अनदेखी से घंटों बेलगाम भीड़ यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती रही। कोरोना के कहर से लोगों को बचाने व इसके संक्रमण का फैलाव नियंत्रित करने व भीड़ से बचाव के लिए साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में ठेलिया दुकानदारों को मोहल्लों में सब्जी बेचने के लिए अधिकृत भी किया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में जहां साप्ताहिक बाजारों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। वहीं नगरीय क्षेत्र में भी पुलिस की अनदेखी से सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश तार-तार होने लगा है। नगर पालिका परिषद झींझक में रविवार, गुरुवार व मंगलवार को साप्ताहिक सब्जी बाजारें लगती हैं लेकिन इस समय बाजारों में लगी रोक के चलते अब सोमवार,शुक्रवार व बुधवार को थोक सब्जी बाजार लगाकर फुटकर विक्रेताओं को सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। सोमवार को झींझक की थोक सब्जी बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह ध्वस्त नजर आई।बड़ी संख्या में लोग भीड़ के रूप में पहुंचकर खरीददारी करते रहे। करीब दो घंटे तक बेलगाम भीड़ जुटी रहने के बाद भी पुलिस कहीं नजर नहीं आई। करीब 9 बजे बाजार में पहुंचे चौकी इंचार्ज झींझक ने भीड़ को हटाया। सीओ डेरापुर रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि झींझक चौकी प्रभारी को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर भीड़ एकत्र करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।