Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFlappers and chains taken off by retiring principal in Kidwai Nagar

किदवईनगर में रिटायर प्रिंसिपल से अगूंठी और चेन उतरवा ले गए टप्पेबाज

किदवईनगर एन-ब्लॉक निवासी रिटायर प्रिंसिपल देवबाला चड्ढा से टप्पेबाज छह अगूंठी और एक चेन उतरवाकर चंपत हो गए। पीड़िता ने किदवईनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 23 June 2020 09:38 PM
share Share

किदवईनगर एन-ब्लॉक निवासी रिटायर प्रिंसिपल देवबाला चड्ढा से टप्पेबाज छह अगूंठी और एक चेन उतरवाकर चंपत हो गए। पीड़िता ने किदवईनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नौबस्ता के भारती विद्यापीठ स्कूल से रिटायर प्रिंसिपल देवबाला चड्ढा के पति स्व. अनिल कुमार चड्ढा डिफेंस में एएसओ थे। देवबाला ने बताया कि मंगलवार दोपहर घर से थोड़ी दूर स्थित डिस्पेंसरी दवा लेने गई थी। दवा लेकर घर की गली मुड़ने ही वाली थी कि दो युवकों ने आवाज देकर रोका। खुद को पुलिसकर्मी बताया, लेकिन बिना वर्दी थे। कहा कि माता जी अभी-अभी गौशाला चौराहे पर बड़ा कांड हो गया है। एक महिला का हार बदमाश लूट ले गए हैं। आप अंगूठी और चेन पहनकर घूम रहीं हैं। कुछ हो जाएगा तो हमें दोष देंगी। इसी बीच एक बाइक सवार को रोका। हड़काते हुए बोले, तुम चेन और अंगूठी पहनकर घूम रहे हो। उतारकर जेब में रखो। उसकी अंगूठी और चेन उतरवाई, जिसे कागज में लपेट दिया। ऐसे में देवबाला कुछ समझ नहीं पाईं और युवक को देख अपनी भी चेन और अंगूठी उतारकर पर्स में रखने लगी। इतने में एक टप्पेबाज ने कहा, माता जी कागज में लपेटकर रखो। इतने में उसने अपनी जेब से कागज निकाला। बाइक सवार युवक और देवबाला का सामान कागज में लपेटकर दोनों को लौटा दिया। इसके बाद दोनों नौ दो ग्यारह हो गए। देवबाला घर पहुंची और बेटी को पूरी बात बताई। पर्स से निकालकर गहने देखे तो नकली थे। इससे मां-बेटी के होश उड़ गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की तहरीर लेकर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें