शोध व नवाचार की दिशा में बढ़ाए कदम की सराहना
Kanpur News - शोध व नवाचार की दिशा में बढ़ाए कदम की सराहना शोध व नवाचार की दिशा में बढ़ाए कदम की सराहना
सरसौल। रूमा स्थित एलेन हाउस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय गणित के महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएसजेएमयू के कुलसचिव प्रोफेसर अनिल यादव, डीआरडीओ के वैज्ञानिक डॉ. भूपेंद्र सिंह, संस्थान के निदेशक इंजीनियरिंग प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुलपति ने शुरू किए गए द्विविकल्पीय संकायों (गणित एवं कंप्यूटर साइंस) के समायोजन से होने वाले नये वैकल्पिक संसाधनों के शोध एवं नवाचार की दिशा में बढ़ाए कदम की सराहना की। इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रॉबिंस पोरवाल, डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशांत वर्मा ने मशीन लर्निंग की दिशा में शोध की उपयोगिता और क्वांटम कंप्यूटिंग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस मौके पर एलेन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन, संयुक्त सचिव जावेद हाशमी, रूबी चावला, शिवानी कपूर, डॉ. अतुल चतुर्वेदी समेत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।