Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFive corona suspects died in Kanpur investigation report will come tomorrow

कानपुर में पांच कोरोना संदिग्ध की मौत, कल आएगी जांच रिपोर्ट

हैलट के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती पांच कोरोनो संदिग्ध मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना सैंपल लेने के बाद सभी शव मॉर्च्यूरी में रखाए गए। परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोरोना प्रोटोकॉल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 27 April 2020 02:38 PM
share Share

हैलट के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती पांच कोरोनो संदिग्ध मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना सैंपल लेने के बाद सभी शव मॉर्च्यूरी में रखाए गए। परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

हैलट के कोविड आईसीयू में बीती रात कोरोना संदिग्ध में यशोदानगर की बुजुर्ग महिला (75), कलक्टरगंज की महिला (49) और मंधना की युवती (20) व सोमवार को चमनगंज के बुजुर्ग (60) और गुंजन विहार के युवक (33) की मौत हो गई। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो.आरके मौर्या के अनुसार, मेडिकल टीम को निर्देश दिए गए हैं कि सभी को विशेष बैग में सील कर भैरवघाट विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराया जाए। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। सभी के सैंपल मेडिकल कॉलेज कोरोना लैब भेज दिए गए हैं। मंगलवार तक सभी की रिपोर्ट मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें