कल महिला गंगा रिवर राफ्टिंग का दल पहुंचेगा बोट क्लब
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला सशक्तीकरण और स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा के संदेश को जन-जन तक
महिला सशक्तीकरण और स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गंगोत्री से गंगा सागर तक प्रथम महिला गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान 2024 चलाया जा रहा है। 53 दिनों के अभियान निकला दल 18 नवंबर की शाम बोट क्लब पहुंच रहा है, जहां उनका हौसला बढ़ाने के लिए शाम पांच बजे फ्लैग इन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। 19 नवंबर को फ्लैग ऑफ सेरेमनी होगी। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी विशिष्ट अतिथि होंगे। गोमुख से गंगासागर के लिए निकली राफ्टिंग टीम के सदस्य दोपहर 3:00 बजे बोट क्लब पहुंचेंगे, जिनका स्वागत मुख्य अतिथि की मौजूदगी में किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गंगा गीत गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। 19 तारीख को सुबह 8:30 से 12:00 बजे के बीच पेंटिंग, नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।