कानपुर हॉस्टल अग्निकांड: पेट्रोल छिड़क कर लगायी गई थी आग, देखें वीडियो

कानपुर में काकादेव के तुलसी नगर इलाके के हॉस्टल में आग लगी नहीं थी बल्कि लगायी गयी थी। अग्निकांड की जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, इस रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्टल में आग बाहर खड़ी कार से...

कानपुर,कार्यालय संवाददाता Wed, 26 July 2017 03:02 PM
share Share

कानपुर में काकादेव के तुलसी नगर इलाके के हॉस्टल में आग लगी नहीं थी बल्कि लगायी गयी थी। अग्निकांड की जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, इस रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्टल में आग बाहर खड़ी कार से पहुंची। बाइक से पहुंचे एक शख्स ने इस कार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगायी। यही हॉस्टल और फिर इसमें रह रहे छात्र छात्राओं तक पहुंच गई। अग्निकांड में युवक-युवती की मौत हुई थी और कई लोग झुलसे थे।

जांच के मुताबिक यह घटना आगजनी की है, मकान में शार्ट सर्किट से आग नहीं लगी जैसा की प्रारम्भिक जांच में कहा गया था। पुलिस और अफसरों ने अब मान लिया है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई थी। इससे संबंधित जांच टीम के हाथ जो वीडियो क्लिपिंग आई है उसमें साफ नजर आ रहा है के पहले कार में आग लगी जिससे धमाका हुआ, धमाके के साथ जलती हुआ कार का मलबा हॉस्टल में गिरा और अंदर आग लग गई।

अब जांच टीम आग लगाए जाने का कारण खोज रहे हैं ताकि आग लगाने वाले तक पहुंच सके। बाइक से उतर कर आग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है लेकिन यह नहीं पता चल पा रहा है कि आग लगाने वाला शख्स कौन था और उसका हॉस्टल में रहने वालों के साथ क्या रिश्ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें