ट्रांसफार्मर की चिंगारी से दो बीघा गेहूं की फसल जली
Kanpur News - ट्रांसफार्मर की चिंगारी से दो बीघा गेहूं की फसल जली ट्रांसफार्मर की चिंगारी से दो बीघा गेहूं की फसल जली

सरसौल। महाराजपुर के हाथीगांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दो किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फसल की हालत देख किसान बदहवास हो गए। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही किसानों ने पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया। महाराजपुर के सरसौल निवासी किसान रामकृष्ण यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर हाथीगांव स्थित खेत में नलकूप में लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी, जिससे वहां आग लग गई। डेढ़ बीघा गेहूं जलकर राख हो गई। वहीं, पड़ोसी किसान हरिबख्श सिंह के खेत को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी दस बिस्वा खेत की फसल का नुकसान हुआ। लपटों को देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दमकल व पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया था। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।