नौबस्ता गल्लामंडी में बारदाने की दुकान में लगी आग
Kanpur News - नौबस्ता गल्लामंडी में बारदाने की दुकान में लगी आग नौबस्ता गल्लामंडी में बारदाने की दुकान में लगी आग

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता गल्ला मंडी में बुधवार सुबह बारदाने की दुकान में अचानक आग लग गई। टट्टर से लपटें उठती देख लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल की एक गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामविलास गुप्ता की नौबस्ता गल्ला मंडी में बारदाने की दुकान है। माल ज्यादा हो जाने पर उन्होंने टट्टर से घेर कर एक जगह पर बारदाने को एकत्र कर दिया था। बुधवार सुबह गल्लामंडी में रोज की तरह व्यापार चल रहा था। अचानक टट्टर में रखे बारदाने से धुआं उठने लगा। कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की विशालकाय लपटें निकलने लगी जो कि देखते ही देखते और विकराल हो गई। इसकी चपेट में आने से वहां रखा करीब 50 हजार रुपये का बारदाना जल गया। हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया, आग के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।